हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में सोमवार को करीब डेढ़ दर्जन छात्र एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी न होने की वजह से जमा दो की परीक्षा से वंचित रह गए। सोमवार को जमा दो के अंग्रेजी विषय की परीक्षा तय थी। परीक्षा से वंचित छात्रों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में परीक्षा में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली।
छात्रों ने कहा कि ऐसे में एक साल बर्बाद हो जाएगा। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से संपर्क साधते हुए छात्रों ने कहा कि अलग-अलग विषयों में परीक्षा हो रही है। किसी छात्र को एक तो किसी को दो या तीन विषयों में परीक्षा में हिस्सा लेना है। करीब एक बजे छात्रों में उस समय हड़कंप मच गया था, जब पता चला कि एडमिट कार्ड नहीं जारी हुए।
बहरहाल, सवाल इस बात पर उठाया जा रहा है कि तत्काल ही मौके पर एडमिट कार्ड जारी करने का प्रावधान क्यों नहीं किया गया। हालांकि, स्कूल प्रशासन इस बात के प्रयास कर रहा है कि अगली परीक्षा में छात्रों को बैठने की अनुमति मिल जाए, लेकिन सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा से छात्र वंचित हो गए हैं।
फिलहाल, स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) का पक्ष नहीं है, मिलने की स्थिति में प्रकाशित किया जा सकता है। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होनी है, विद्यार्थी एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद को लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर डटे हुए हैं।