एक बार फिर चिल्ड्रन पार्क की दयनीय स्थिति को सुधारने का किया जा रहा प्रयास 

Once again efforts are being made to improve the pathetic condition of the Children's Park.

सोलन शहर का  चिल्ड्रन पार्क जो सोलन  शहर के मॉल रोड पर स्थित है।  यह पार्क सालों से अपने जीर्णोद्धार की बाट जो  रहा है।  ऐसा नहीं कि नगर निगम ने इसके सुधार में कोई कमी छोड़ रहा है।  लेकिन उसके बावजूद भी इसकी  स्थिति जस की तस बनी हुई  है लाखों रूपये खर्च कर यहाँ म्यूज़िकल फाउंटेन बनाया गया था। वह जब से लगा तब से खराब चल रहा है  उसके बाद यहाँ ओपन जिम बनाया गया। जिसके स्थापित होते ही वह विवादों में आ गया।  जिसमें से कई मशीने टूट चुकी है।  वहीँ पार्क में लाखों रूपये खर्च कर पार्क में घास लगाया था वह भी अब दिखाई नहीं देता।  अब  काफी समय से इस पार्क की स्थिति सुधारने का प्रयास चल रहा है  लेकिन अब क्या वास्तव में पार्क की दयनीय स्थीति सुधरेगी  या नहीं यह देखने वाली बात होगी। अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि पार्क की मुख्य दीवार का काम पूरा को चुका है।  अब झूले और म्यूज़िकल फाउंटेन को ठीक किया जाएगा।  जिसके लिए नगर निगम आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है  उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही चिल्ड्रन पार्क की स्थिति सुधरेगी और फिर से चिल्ड्रन पार्क सभी को आकर्षित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *