जिसका संचालन आमिर साहिल जो कि किक बॉक्सिंग में भारत को कई स्वर्ण पदक दिला चुके हैं जो वर्तमान में इसी संस्थान में कार्यरत हैं। इस अवसर पर छात्राओं को बहुत सी मुश्किल परिस्थितियों में खुद को किस तरह सुरक्षित रखना है सिखाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. आर .पी .नैनटा जी ने और एल आर पोलीटेक्निक की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन वाला जसवाल ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए आत्मरक्षा का महत्व समझाया। इस अवसर पर अन्य सभी विभागों के प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
डॉ आर. पी .नैनटा जी ने भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं को बढ़ावा देने की सहमति दी। ताकि हमारी बच्चियां अपनी आत्मरक्षा कर सकें।