नववर्ष के अवसर पर सोलन पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, ITMS प्रणाली भी हुई चालू

On the occasion of the New Year, Solan Police implemented extensive security arrangements, and the ITMS system was also activated.

सोलन, 31 दिसंबर 2025 – नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की भारी आवाजाही को देखते हुए सोलन जिला पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यापक यातायात और सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही NH-5 और NH-205 पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है।

ITMS से होगा आधुनिक ट्रैफिक प्रबंधन

जिला पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे-5 (चंडीगढ़-शिमला) और NH-205 (अर्की-दारलाघाट) के चिन्हित स्थानों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया है। यह उच्च-तकनीकी प्रणाली सिग्नल नियंत्रण, वीडियो एनालिटिक्स और क्लाउड-आधारित डेटा प्रोसेसिंग जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है, जो ट्रैफिक जाम को कम करने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने में सहायक होगी।

24×7 नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था

नववर्ष पर यातायात नियंत्रण के लिए 30-31 दिसंबर को निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:

नाकाबंदी स्थल:

  • NH-05 परवाणू प्रवेश द्वार पर 24×7 नाकाबंदी (तीन शिफ्टों में 10-15 जवान)
  • NH-05 दोहरी दीवार, सोलन पर निरंतर निगरानी

पुलिस गश्त: राष्ट्रीय राजमार्ग-05 को सात बीटों में विभाजित किया गया है, जिनमें परवाणू से शालाघाट तक पैदल और मोटरसाइकिल द्वारा निरंतर गश्त की जाएगी। NH-205 पर राजघाटी से बंगोरा तक दो बीटों में गश्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

चायल और कसौली में विशेष इंतजाम

पर्यटन नगरी चायल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कसौली में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, जिसके तहत पर्यटक बसों को धर्मपुर में ही पार्क करवाया जाएगा और पर्यटकों को छोटे वाहनों से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। पर्यटन स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से लैस विशेष दस्ते

आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए धर्मपुर, कसौली, परवाणू और चायल में QRT (क्विक रिएक्शन टीम) तैनात की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन विशेष वाहन (एक इंटरसेप्टर और दो इलेक्ट्रिक वाहन), जो लेजर स्पीड गन, एल्को-सेंसर, GPS और आधुनिक तकनीकों से लैस हैं, NH-05 पर 24×7 तैनात किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र पुलिस बल की दो रिजर्व टुकड़ियों के करीब 60 जवानों को विभिन्न थानों में तैनात किया गया है।

यातायात नियमों के पालन की अपील

सोलन पुलिस ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में गलत दिशा में वाहन न चलाएं। विशेष रूप से बड़ोग टनल में गलत दिशा से प्रवेश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। NH-05 और NH-205 पर CCTV कैमरे स्थापित हैं और नियम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी आपात स्थिति में जिला पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 01792-223836 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *