सावन के अंतिम सोमवार को बाबा भूतनाथ के दर्शनों को लगी भक्तों की लम्बी कतारें

On the last Monday of Sawan, long queues of devotees formed for the darshan of Baba Bhootnath.

सावन मास के अंतिम सोमवार में बाबा भूतनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतारे लगना शुरू हो गई और महंत देवनाद सरस्वती ने बताएं कि सुबह से ही भक्त भारी संख्या में मंदिर में दर्शनों के लिए भीड़ जमा हो गई और भक्तों के लिए मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे से ही खोल दिए गए। करीब 500 से अधिक भक्तों ने मंदिर की कपाट खुलते ही दर्शन किए। उन्होंने बताया कि सावन मास भगवान शिव को समर्पित रहता है और जो भक्त इस मास में सोमवार को व्रत और शिवलिंग पर जलाभिषेक आदि करते है उन्हें भगवान शिव मनवांछित फल प्रदान करते है।