एटक के राज्यस्तरीय अधिवेशन के अंतिम दिन आज विभिन्न मुद्दों पर हुई  चर्चा,कई प्रस्ताव किए गए पारित

सोमवार को सोलन में एटक का राज्यस्तरीय अधिवेशन का दूसरा दिन था जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, प्रदेश भर से आए लोगों ने इस अधिवेशन में अपनी बात को रखा और इस दौरान एक रिपोर्ट भी इसको लेकर सभी सदस्यों के साथ साँझा की गई। वहीं कर्मचारियों और मजदूर वर्गों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए। एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने इस दौरान कहा कि एटक का सोलन में दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है जिसका आज अंतिम दिन है,इस अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि देश मे 44 श्रम कानूनों को खत्म करके आज 4 श्रम सहींताएँ लाई गई है जिसका एटक मजदूर और कर्मचारी वर्ग के हक को खत्म होते हुए देखते हुए विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आज कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूर और श्रमिक वर्ग का शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज विभिन्न प्रस्ताव भी मजदूर और श्रमिक वर्गों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से पारित किए गए उसके बाद यह प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे अगर सरकार इन प्रस्तावों को स्वीकार करती है तो सरकार का स्वागत है वरना सरकार के खिलाफ एटक आंदोलन करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।