केंद्र सरकार के निर्देशों पर बिलासपुर में भी आयोजित होगी व्यापक मॉक ड्रिल: सुरक्षा तैयारियों की परख हेतु सुनियोजित प्रयास, सभी विभागों के साथ समन्वय होगा सुनिश्चित — डीसी

बिलासपुर, 6 मई। पाकिस्तान से उत्पन्न हालिया तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में राज्य सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना की अध्यक्षता में सभी जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

मुख्य सचिव ने बताया कि सर्वप्रथम 7 मई को शिमला में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसके उपरांत प्रदेश के अन्य जिलों में भी चरणबद्ध रूप से इस प्रकार की ड्रिल की जाएगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि जिले में भी अन्य जिलों की भांति मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना और प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन करना है।

बिलासपुर में शुरू हुई तैयारियां

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल की रूपरेखा जिले के सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तैयार की जा रही है। इसमें चेतावनी सायरन, बिजली आपूर्ति बाधित करना (ब्लैकआउट), बचाव उपायों और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसी व्यवस्थाओं को शामिल किया जाएगा। मॉक ड्रिल का आयोजन जिले के किसी महत्वपूर्ण स्थान पर किया जाएगा, जिसकी सूचना पहले ही प्रदान कर दी जाएगी।

डीसी की अपील: अफवाहों से बचें, सहयोग करें

डीसी राहुल कुमार ने कहा कि यह मॉक ड्रिल आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत सरकारी स्रोतों से प्राप्त निर्देशों का ही पालन करें। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल की सफलता में आम नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *