पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड मनाली में 920 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की

On the basis of secret information, the team of Police Station Manali recovered 920 grams of hashish/cannabis in Old Manali.

पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड मनाली में उदे राम (42 वर्ष) पुत्र श्री तवारसू राम निवासी ओल्ड मनाली के रिहायशी मकान की नियमानुसार तलाशी की तो दौराने तलाशी 920 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।