सावन मास की पावन बेला पर बीकेजी प्रोडक्शन की प्रस्तुति मेरे शिवा ने ला लिया घोटा” प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में किया गया।

On the auspicious occasion of the month of Sawan, the presentation of BKG production "Mere Shiva Ne La Liya Ghota" was done in the presence of senior journalists of the Press Club.

नैरचोक 18 जुलाई… सावन मास की पावन बेला पर बीकेजी प्रोडक्शन की प्रस्तुति मेरे शिवा ने ला लिया घोटा’, शिव भजन का विमोचन डडौर नागचला फोरलेन स्थित रॉयल कैसेकडक रेस्टोरेंट में नेरचौक प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट हरीश कुमार व
वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में किया गया। भजन को हिमाचली व भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात संगीतकार बालकिशन शर्मा ने मधुरतम संगीतवद्ध किया है।भजन को अपने सुरों से दो भाईयों की जोड़ी सुब्रत शर्मा , मुकुल शर्मा और जितेंद्र मौदगिल ने सजाया है।भजन के वीडियो डायरेक्टर हरिओम स्टूडियो के गगनेश कुमार है तो वहीं वीडियो में अभिनय कुलदीप गुलेरिया, अश्विनी पंडित ,केदारनाथ शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा , मनोज त्यागी, हुकम राजगढ़िया ,देवदत्त, चेतन कपूर और महाकालेश्वर शिव मंदिर राजगढ़ के बाबा ने बेहतरीन निभाया है इसका फिल्मांकन महाकाल शिव मंदिर राजगढ़ में किया गया।संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि संगीतकार बालकृष्ण मंडी जिला के गागल के रहने वाले हैं जिन्होंने 1992 से अब तक लगभग 7 000 मंड्याली, हिमाचली और मुंबईया फिल्मों के गीतों को संगीत की सुंदर लड़ियो से पिरोया है इन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अनेक सिंगरों के साथ कार्य किया है और कई मुम्बईया फिल्मों को अपने संगीत से संवारा है परंतु हिमाचली लोक गायकों को आगे लाने के लिए भी हमेशा प्रयासरत हैं इसी कड़ी में देवभूमि हिमाचल के जिला मंडी का लोक भजन , शिव भक्तों के लिए “मेरे शिवा ने ला लिया घोटा” लोकगीतों को सहेजने की दिशा में सराहनीय कदम है