सोलन। अश्विन नवरात्र पर राम नवमी के दिन मां शूलिनी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से 4 बजे से ही दर्शन के लिए भक्तों की मां के दरबार में लंबी लाइनें लगी रही। मंदिर में हवन कर मां की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर डीसी सोलन मनमोहन सिंह और एसडीएम कविता ठाकुर हवन
में मौजूद रहे
शूलिनी माता मंदिर में भक्तों ने कन्या पूजन कर अपना व्रत पूरा किया। जबकि महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया। मंदिर में परिक्रमा के बाद भक्तों ने चुनरी बांध कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर में दोपहर बाद भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। तड़के चार बजे से ही भक्तों का मंदिर में पहुंचने का दौर शुरू हो गया। दिनभर पूजा-अर्चना के बीच हवन कार्य भी आज चलते रहेंगे।
मां शूलिनी मंदिर में आए भक्तों का कहना है कि नवमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर में अंतिम नवरात्र पर हवन किया गया। दोपहर बाद भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया। श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती रही।
लाइन में भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शूलिनी मंदिर में सुबह से शाम तक भजन-कीर्तन चलेगा। जिला भर के विभिन्न मंदिरों में भी रामनवमी पर हवन किए और लोगों को प्रसाद बांटा।