30 नवंबर(शनिवार) को विद्यापीठ ने सुन्दरनगर में कॉन्फ्लुएंस – 2024 का आयोजन किया

On 30th November (Saturday) the Vidyapeeth organized Confluence - 2024 in Sundernagar.

30 नवंबर(शनिवार) को विद्यापीठ ने सुन्दरनगर में कॉन्फ्लुएंस – 2024 का आयोजन किया| इस आयोजन के विद्यापीठ ने शहर के सभी उत्कृष्ठ छात्रों को Acadmic Excellence Award 2024 से नवाजा | साथ ही कलाम ऑफ हिमाचल स्कालरशिप टेस्ट जो कि विद्यापीठ हर वर्ष पूरे हिमाचल में आयोजित करता है उसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला मण्डी के छात्रों को भी सम्मानित किया गया | यह स्कॉलरशिप टेस्ट 7वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है | और इस वर्ष इस टेस्ट में पूरे हिमाचल से 18500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया | राज्य के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र के लिए 1 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो छात्रों को 15500 रुपए नगद राशि के रूप में दिए गए, साथ ही जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 5100 , 3100 व 2100 क्रमशः दिए गए।
जिला मंडी में जन्नत ठाकुर कलाम का हिमाचल के विजेता रहे साथ ही दूसरे स्थान पर आश्वी, तीसरे व चौथे स्थान पर प्रदुमन ठाकुर व श्रेयांश शर्मा रहे।
सभी उत्कृष्ठ छात्रों को सुन्दरनगर में स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय विधायक राकेश जमवाल द्वारा सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया | विद्यापीठ के छात्रों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। ओजस ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। संस्थान के निर्देशक डा० रमेश शर्मा व ई. रविन्द्र अवस्थी ने मुख्यातिथि राकेश जमवाल स्थानीय विधायक सुंदरनगर का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया व सभी उत्कृष्ठ छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्थानीय विधायक ने कहा कि विद्यापीठ बहुत ही अच्छा काम कर रहा है और यहां एक ऐसे कोचिंग संस्थान की जरूरत थी ताकि बच्चों को नीट और जेईई की कोचिंग के लिए बाहर न जाना पड़े।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, पार्षद चिंता डोगरा, शिव सिंह सेन शर्मा, कृष्णा कुमारी, ललिता ठाकुर, नरेश वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित भी रहे।