जिला पुलिस और बीआरओ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और सड़क बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
दिनांक 14.04.2025 को उदयपुर-किलाड़ पांगी मार्ग पर दो स्थानों—74 किलोमीटर (जंगल कैंप नाला) और 84 किलोमीटर (कड़ू नाला के पास)—पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
