OMG 2 Twitter Review Live: ‘गदर 2’ को टक्कर दे रही है ‘ओह माय गॉड 2’, लोग बोले- अक्षय पाजी, आप तो छा गए हैं

अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। मेकर्स ने गदर 2 के साथ इसे थिएटर्स में रिलीज किया है। अब फैंस का रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। कई समीक्षकों ने तो इसकी कहानी जबरदस्त बताई है तो अब फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। पढ़िए अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्विटर रिव्यू।

 
oh my god 2
आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज हो गई है। 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर फैंस को तगड़ा सरप्राइज मिला है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों के रिव्यू ट्विटर पर आना शुरू हो चुके हैं। फैंस अक्षय कुमार की OMG 2 देखने के बाद प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि आखिर उन्हें ये फिल्म कैसी लगी। पढ़िए ‘ओह माय गॉड 2’ ट्विटर रिव्यू।

‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के अलावा लीड रोल में पकंज त्रिपाठी, यामी गौतम, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल से लेकर अरुण गोविल जैसे स्टार्स हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट से पास किया है। ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है, जहां इस बार अक्षय कुमार श्रीकृष्ण के नहीं बल्कि भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

OMG 2 में क्यों नहीं हैं परेश रावल?

‘ओह माय गॉड 2’ साल 2012 में आई OMG का सीक्वल है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इस बार परेश रावल नहीं बल्कि पकंज त्रिपाठी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ओह माय गॉड 2’ परेश रावल ने कहानी न पसंद आने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था।

क्या Gadar 2 से हो रही तुलना

इसमें कोई शक नहीं है कि ‘ओह माय गॉड 2’ की तुलना में ‘गदर 2’ का क्रेज ज्यादा देखने को मिला है। एडवांस बुकिंग में भी सनी देओल की फिल्म ने धूम मचा रखी है। लेकिन ‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू जब आना शुरू हुए तो सब चौंक गए। फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट शानदार बताई जा रही है। ऐसे में एक नई उम्मीद जागी है कि क्या वाकई ओएमजी 2 बढ़िया परफॉर्म कर पाती है या नहीं।

OMG 2 के सब्जेक्ट की हो रही तारीफ

गदर 2 के आगे फैंस को पसंद आई ओएमजी 2

गदर 2 या OMG 2- फैन ने बताया कौन सी फिल्म है दमदार

ओह माय गॉड 2 को चार स्टार

A सर्टिफिकेट जैसा कुछ नहीं, ये फिल्म जिनके लिए बनी है उन्हें को देखने से रोक दिया

अक्षय कुमार की फिल्म को मिले चार स्टार

जिस तरह अक्षय कुमार टॉपिक पिक कर रहे हैं, तो इसके लिए बनती है तारीफ

डमरूधारी जब स्क्रीन पर दिखे

क्या गेम चेंजर साबित होगी OMG 2


A सर्टिफिकेट मिलने पर फैन ने मारा ताना, बोले- ये फैमिली के साथ देखने लायक फिल्म है

पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम ने कर दिया कमाल

OMG 2 vs Gadar 2 का बजट

Oh My God 2 Budget: वैसे ‘ओह माय गॉड 2’ के लिए दूसरा बड़ा चैलेंज ये है इसका बजट। जहां ‘गदर 2’ जैसी फिल्म केवल 75 करोड़ में बन गई तो इसका बजट 150 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। ऐसे में मुनाफा कमाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म को गदर 2 से दोगुना बिजनेस करना पड़ेगा। तभी प्रॉफिट हासिल कर पाएगी।