नगर निगम सोलन में पी. डब्ल्यू. डी. मंत्री श्री विक्रमादित्य और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. करनल धनी राम शांडिल से आउट सोर्स महासंघ के जिला सोलन की उप-प्रधान पायल, कोमल ठाकुर एवं शालू ने मुलाक़ात की और आउट सोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाने के विषय में ज्ञापन सौंपा।
आउटसोर्स महासंघ जिला सोलन के प्रधान वीरेंद्र मोहन ने आगे बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और राज्य स्तरीय आउट सोर्स महासंघ के प्रधान श्रीमान शैलेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में एक मीटिंग की जाएगी जिसमे महासंघ के लिए काम कर रहे सभी पदाधिकारी मिलकर आगे रणनीति पर विचार करेंगे। आउट सोर्स महासंघ विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों में एकता को कायम रखने के लिए कृतसंकल्प है और सरकार के समक्ष यह मुद्दा रखेगा कि सभी 81 निलंबित चालकों, कोविड-19 स्टाफ, व जल शक्ति विभाग से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापस रखा जाए जो लंबे समय से कार्य कर रहे थे।
आउट सोर्स महासंघ सोलन के पदाधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सरकार आगे भी विभिन्न विभागों से आउटसोर्स कर्मियों को निष्कासित कर सकती है और इससे बचने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को एकजुट होकर अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचानी चाहिए और सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करना चाहिए जिससे सभी की आजीविका सुरक्षित रहे।
(