सरकार की नाकामी छुपाने में अधिकारी बने नायक : केशव चौहान

Officials became heroes to hide the government's failure: Keshav Chauhan

सरकार की नाकामी छुपाने में अधिकारी बने नायक : केशव चौहान

शिमला। भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए कुछ अधिकारी और कर्मचारी अपने पद की गरिमा भूलकर दादागिरी और चमचागिरी पर उतर आए हैं। शिमला से लेकर धर्मशाला तक इनका व्यवहार जनता में डर पैदा कर रहा है।

केशव चौहान ने कहा कि शिमला में दृष्टिबाधित लोगों द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक महिला अधिकारी ने सारी सीमाएं पार कर दीं। मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे न लगाने की चेतावनी देना लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। पुलिस की मौजूदगी में दृष्टिबाधित लोगों से धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार किया गया, जो बेहद निंदनीय है।

उन्होंने धर्मशाला में एबीवीपी छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई बेरहमी का भी आरोप लगाया। केशव चौहान ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में जनता की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है, जिसे हिमाचल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।