बीबीएन एक्स सर्विस मेन लीग के पदाधिकारी व मेम्बर अपनी माँगो को लेकर कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले

हमीरपुर क्षेत्र के बीबीएन में रह रहे लोगों से वोट की अपील करने बद्दी पहुँचे थे अनुराग ठाकुर

एंकर : बीबीएन की एक्ससर्विस मेन लीग पिछले कई सालों से नालागढ़ सैनिक सामुदायिक भवन में कैंटीन व ईसीएचस ( भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य ) की सुविधा के लिए लगातार पर्यास कर रही है एक्स सर्विस मेन लीग ने आर्मी के आलाअधिकारियों के अलावा केंद्र सरकार से भी कैंटीन व ईसीएचस की सुविधा नालागढ़ सैनिक सामुदायिक भवन में खोलने की माँग कर रही है लेकिन उनके पर्यासों के बाद भी अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई है जबकि एक्स सर्विस मेन के मेंबरों द्वारा तक़रीबन 2 साल पहले ही सैनिक सामुदायिक भवन का निर्माण करवा लिया था एक्स सर्विस मेन लीग के प्रधान शिव लाल के नेतृत्व में एक्स सर्विस मेन का एक प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर से मिला एक्स सर्विस मेन लीग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन देकर आग्रह किया की पूरे बीबीएन क्षेत्र में 12000 से अधिक भूतपूर्व सैनिक,भूतपूर्व सैनिकों का परिवार व भूतपूर्व सैनिकों की विधवाए रहती है ज़्यादातर भूतपूर्व सैनिकों को इलाज के लिए किसी भी हॉस्पिटल में रेफेर करवाने के लिए सोलन जाना पड़ता है और सीएसडी कैंटीन की सुविधा प्राप्त करने के लिए चंडीगढ़ या रोपड़ जाना पड़ता है अगर कैंटीन व ईसीएचस की सुविधा नालागढ़ में मिल जाये तो भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवायों को यहाँ वहाँ भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया की अभी अचार सहींता लगी हुईं है लेकिन अचार सहींता हटने के बाद इस पर विचार करके कैंटीन व ईसीएचस की सुविधा नालागढ़ सैनिक सामुदायिक भवन में शुरू कर दी जाएगी।

एक्स सर्विस मेन लीग के प्रधान शिव लाल ने बताया की एक प्रतिनिधि मण्डल अनुराग ठाकुर को मिला और अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है की आचार सहींता के बाद कैंटीन व ईसीएचस की सुविधा नालागढ़ सैनिक सामुदायिक भवन में शुरू कर दी जाएगी शिव लाल ने बताया की दोनों सुविधाएँ नालागढ़ के शुरू होने से तक़रीबन 5000 से अधिक भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार इसका लाभ उठा सकेंगे।