आपदा में मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य जल्द शुरू करें अधिकारी : उपायुक्त

 आपदा के अंतर्गत मनरेगा में स्वीकृत काम अधिकारी जल्द शुरू करें, ताकि उन्हें पूरा कर लोगों को तुरंत लाभ प्रदान किया जा सके। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने घुमारवीं  विकासखंड के बल्लचुराणी, हरलोग, नैनगुजरां क्षेत्र का दौरा कर भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया।

अधिकारी मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों तथा आरंभ किए गए कामों की सूची जल्द बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भारी संख्या में कच्चे व पक्के घर, पुल, शौचालय, पशुशालाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत राहत के तौर पर इन्हें सहायता प्रदान की गई है, जबकि पूर्ण राहत राशि भी जल्द प्रदान की जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार पुनर्निर्माण की सामान्य स्थिति में आ सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान के लिए जमीन नहीं बची है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने उपमंडल अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द सूची बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने आपदा के दौरान इस क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा तुरंत प्रभाव से किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।

उन्होंने नैनगुजरां की प्रभावित फूलां देवी तथा मुठानी के अमरनाथ व कृष्ण लाल को ₹10000 की सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए।