दलिया का सैम्पल हुआ फेल, एक्शन मोड में दिखा सोलन  खाद्य सुरक्षा विभाग उठाए जा रहे सैम्पल 

सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में है। विभाग लगातार बाजार से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उनकी जांच कर रहा है, ताकि शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में हाल ही में जांच किए गए सैंपल्स की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक सैंपल फेल पाया गया है। इस पर विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाल ही में 97  सर्विलांस सैंपल और 25 लीगल सैंपल बाजार से उठाए थे, जिनमें से 7 लीगल सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 6 सैंपल पास हुए हैं, जबकि 1 सैंपल फेल पाया गया है। यह फेल हुआ सैंपल दलिया का था, जिसे लेकर संबंधित व्यापारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।असिस्टेंट कमिश्नर अरुण चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग का पहला लक्ष्य सोलन शहरवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है और किसी को भी व्यापारिक स्तर पर स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फेल सैंपल पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें सजा और जुर्माना दोनों शामिल हो सकते हैं।बाइट असिस्टेंट कमिश्नर अरुण चौहानखाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई साफ तौर पर दिखाती है कि बाजार में मिलावटखोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में व्यापारी अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उन पर सख्त कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *