नगर पंचायत राजगढ़ में आज एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय राजगढ़ सभागार में किया गया । एस.डी.एम राजगढ़ राजुकमार ठाकुर ने दो नये मनोनीत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । नये मनोनीत पार्षदों में नगर पंचायत राजगढ़ वार्ड न० 1 से अभिवक्ता अभिषेक शर्मा व वार्ड न० 3 से शिव वोहरा शामिल है । दोनों सदस्यों अपने मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु , उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान , विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी सहित शीर्ष नेताओ का आभार किया और कहा कि नगर पंचायत के विकास में बिना भेदभाव अपना योगदान देंगे । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दोनों सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया । एस .डी .एम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों युवा नेता है और उम्मीद है कि नगर पंचायत के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे । गौर रहे कि सात सदस्यों वाली नगर पंचायत राजगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद तख्तापलट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी तो हो गयी थी लेकिन दो वर्ष पुरे होने के वावजूद मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति नही की जा रही थी । नगर पंचायत राजगढ़ में तीन मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान है लेकिन अभी दो सदस्यों को ही मनोनीत किया गया है । शपथ समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योती साहनी , सचिव अजय गर्ग , सदस्य सुमन चौहान , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश आर्य , विक्रम ठाकुर , अनुज ठाकुर , रतन कश्यप , व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा , तरुण साहनी , चंद्रमोहन शर्मा , अधिवक्ता मनीष ठाकुर , मनोनीत सदस्यों के परिजनो सहित कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बाईट : एस.डी.एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर