Number of dogs increasing in Solan city, fear among city residents

सोलन शहर में कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है जिस कारण सोलन शहर वासियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। अब तो यह कुत्ते हर गली मोहल्ले और मोड पर झुंड में नजर आने लगे हैं। रात को शहर में निकलना मुश्किल हो चला है। क्योंकि यह कुत्ते झुंड में हर आने जाने वाले पर एकदम झपट पड़ते हैं। वहीं दूसरी और नगर निगम इन कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए कई सख्त नियमों के कारण प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहा है ,यह बात नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने कहीं .

नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम केवल पशुपालन विभाग को कुत्तों की स्टरलाइजेशन करने में मदद कर सकता है क्योंकि कई ऐसे सख्त नियम बन चुके हैं कि नगर निगम चाहते हुए भी , कोई भी कदम नहीं उठा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कुत्ता ज्यादा खतरनाक हो जाता है तो उसे भी उसके स्थान से किसी और स्थान पर नहीं भेजा जा सकता है। वही उन्होंने बताया कि कुत्तों की स्टेरलाइजेशन करने के लिए ओटी का निर्माण कार्य अभी नगर निगम में चल रहा है। .जल्द ही यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद कुत्तों की नियमित स्टरलाइजेशन हो पाएगी।