छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए NSUI ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की एनएसयूआई (NSUI) इकाई के द्वारा छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके निवास स्थान ओक ओवर में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के प्रभारी परवीन मिन्हास व परिसर अध्यक्ष योगेश यादव की अगुवाई में छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने एचपीयू (HPU) सहित सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी।

एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की जल्द नियुक्ति की भी मांग उठाई। छात्र नेता मिन्हास और यादव ने जानकारी दी कि एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री से हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षक के पदों को जल्द भरने की भी मांग प्रमुखता से उठाई। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नये छात्रावासों के जल्द निर्माण सहित हर वर्ष नियमित सेट की परीक्षा आयोजित करने की भी मांग उठाई।

प्रदेश के हज़ारों लाखों बेरोज़गार युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की भी मांग की। स्टेट कमीशन में भर्ती परीक्षाओं के लिए महिला कैंडिडेटों की तर्ज पर पुरुष कैंडिडेटों को भी निःशुल्क आवेदन की सुविधा दी जाए।

जल्द जारी हो लंबित भर्तियों की मांग

एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की, कि हमीरपुर कमीशन में पूर्व में हुई परीक्षाओं के लंबित भर्ती परीक्षा परिणामों को जल्द से जल्द घोषित किया जाए। जो पूर्व में भरे गए परीक्षा फॉर्म है उनकी जल्द परीक्षा करवाई जाए। साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर फेलोशिप (fellowship) के प्रावधान करने की मांग भी छात्र संगठन ने प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने एनएसयूआई के छात्रों को विश्वास दिलाया है कि सरकार जल्द ही छात्रों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा करेगी।