राष्ट्रीय सेवा योजना सोलन इकाई ने आज शहर वासियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जिसमें एक रैली के माध्यम से वाहन चालकों को संदेश दिया गया कि यातायात के नियमों का पालन करें ताकि किसी व्यक्ति विशेष को उनकी वजह से क्षति न पहुंचे,,
एनएसएस कोऑर्डिनेटर घनश्याम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय सोलन में एनएसएस इकाई से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई ,उनका कहना है की
हमारी यह जागरूकता रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर कोटलानाला डीसी से होते हुए चिल्ड्रन पार्क तक गई ,जिसमें स्लोगन के माध्यम से शहर वासियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
उनका कहना है कि अधिकतर वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।