डॉक्टरों का एनपीए जल्द होगा बहाल: शांडिल

 

एनपीए की मांग को लेकर जहां डॉक्टर्स एसोसिएशन बीते दो महीनो से स्ट्राइक पर है जिसके चलते कहीं ना कहीं अब स्वस्थ सेवाएं भी प्रभावित होने लगी है,,
स्वास्थ्य मंत्री ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एनपीए का विरोध नहीं कर रही है परंतु आपदा के चलते एनपीए में कटौती करने की बात हुई थी,, सरकार डॉक्टरों की एनपीए की मांग को जल्द ही बहाल कर देगी और सोमवार को डॉक्टर एसोसिएशन के साथ बैठक की जाएगी और उनकी मांगों पर भी चर्चा की जाएगी,,

हम एनपीए के विरोध में नहीं है परंतु प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एनपीए में कटौती हुई थी परंतु अब प्रदेश की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुदृढ़ होती जा रही है, डॉक्टर्स की मांग सही है और हम भी प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को बहाल कर दिया जाए।