की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में हाउस के निर्णय की जानकारी देते हुए नप के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने जानकारी दी की आज की बैठक में नप के हाउस ने नए संपति कर पर शहर के उद्योग ,रिहायशी क्षेत्रों वी व्यवसायियों से प्राप्त मांगों पर विचार कर इसके रेट तय करने बारे अपनी स्वीकृति दी इसके बाद नप के हाउस द्वारा तय रेट को जनता की आपतिया मागने की प्रक्रिया को शुरू कर जल्द सपंती कर निर्धारण करने बारे स्वीकृति दी l इसके अलावा शहर के विभिन्न पार्कों के लिए फंड पर शहरी निकाय से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद की टेंडर प्रकिर्या को अपनी सहमति दी l इसके अलावा शहर में विभिन विकास कार्यों पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए इस अवसर पर नप परवाणू के हाउस द्वारा लिए गए और पुराने कार्यों की विकास से संबंधित कार्यों की भी पुष्टि की गई और स्वच्छता कार्यों बारे भी अपडेट लियाl इस मौके पर नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पार्षद चंद्रावती ,निशा शर्मा ,ठाकुरदास शर्मा ,डेजी ठाकुर,रंजीत ठाकुर सोनिया शर्मा,किरण चौहान, मनोनीत पार्षद कांता कपूर,रविंद्र गर्ग, सुखविदेर सिंह सहित नप सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे l