सोलन के व्यापारी सोलन, देश को लहूलुहान करने की साजिश अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है। सोलन के व्यापारियों ने आतंकवाद की फैक्ट्री बने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए देशभक्ति से भरा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का पुतला जलाया गया, लेकिन सिर्फ पुतला नहीं – लोगों के सब्र का बांध भी पुतले के साथ जलता दिखा। इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि अब जोश ठंडा नहीं पड़ेगा। गगनभेदी नारों के बीच हर भारतीय का दिल एक ही बात कह रहा था कि अब बातें नहीं, बम बोलेंगे! अब नारे नहीं, मिसाइल गरजेंगी हर 26 जनवरी को मिसाइलें, टैंक और बम सिर्फ दिखाए जाते हैं। अब उन्हें चलाने का वक्त आ गया है। जो ताकत हमने दुनिया को दिखाने के लिए बनाई है, अब उसका इस्तेमाल देश के दुश्मनों पर करने का समय है उन्होंने कहा कि देश ने काफी सहन कर लिया है और अब खामोशी देशद्रोह नज़र आ रही है। अब वह ऐसा जवाब चाहते है जो पाकिस्तान की नस्लें याद रखें। उन्होंने कहा कि भारत अब उस मोड़ पर है जहां सिर्फ जवाब नहीं, इतिहास रचने का वक्त है। बाइट व्यापारी