अश्वनी खड्ड के पानी में नहीं है किसी भी तरह का प्रदूषण

सोलन में पीलिया और डायरियां के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।  क्योंकि यह जल जलित  रोग  हैं इस लिए संबंधित विभाग सभी अलर्ट मोर्ड  पर आ चुके है।  जहाँ एक और नगर निगम पानी के सैम्पल जगह जगह से ले रहा है वहीँ आई पीएच विभाग भी जिन योजनाओं से पानी  की सप्लाई करता है वहां से   सैम्पल एकत्र कर रहा है।  कई योजनाओं से विभाग द्वारा सैम्पल एकत्र किए गए है।  जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।  यह जानकारी आईपीएच विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर एन  सिंह   ने मीडिया को दी।
अस्सिटेंट इंजीनियर एन  सिंह ने बताया कि अश्वनी खड्ड से उनके द्वारा सैम्पल भरे गए थे जब उसकी रिपोर्ट आई तो पानी दूषित पाया गया था लेकिन जब उस पानी को साफ़ कर जहाँ से पानी की सप्लाई सोलन को की जा रही थी उस पानी की टैस्टिंग करवाई गई तो पानी बिलकुल स्वच्छ पाया गया है।  इस लिए शहरवासियों को डरने की आवश्यकता नहीं है।  क्योंकि उनके घरों में आने वाला पानी दूषित नहीं है और पीने योग्य है।  उन्होंने कहा कि समय समय पर विभाग द्वारा सैंपल  भरे जा रहे है।