सोमबार ,मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने दिए 72 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद 18570 फीट की ऊंचाई पर 32 किलोमीटर पैदल यात्रा
भगवान भोलेनाथ बाबा श्रद्धालुओं की ले रहे कड़ी परीक्षा, उबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों पर ग्लेशियरों को क्रोस कर कठिन पढ़ाई पार कर श्रद्धालु कर रहे यात्रा, बागीपुल गांव की ईशानी भोलेनाथ की दीवानी 6 बार 35 किलोमीटर बर्फीले रास्तों पर नंगे पांव चलकर श्रीखण्ड के दर्शन कर चुकी है 27 वर्षीय इशानी
उत्तर भारत की सबसे कठिन श्री खंड महादेव धार्मिक यात्रा 3 दिन में 3424 श्रद्धालु यात्रा पर हुआ रवाना
