Noida News: सुपरटेक सोसायटी के 5वें फ्लोर की मुंडेर पर पैर लटकाए, नशे में धुत बैठे थे, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक हाउसिंग सोसायटी के एक टावर में चार युवक नशे के सुरूर में अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे थे। जब दूसरे लोगों ने उनसे सावधानी बरतने को कहा तो वे उलटे उन पर गालियां बरसाने लगे। पुलिस को जानकारी मिली तो चारों को अरेस्‍ट कर लिया।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट (Greater Noida News) की सुपरटेक इको विलेज-3 हाउसिंग सोसाइटी के एक टावर के सातवें फ्लोर पर रहने वाले चार युवकों ने उत्पात मचाया। बीती देर रात शराब के नशे में चार युवक फ्लैट के स्लैब पर बैठ कर अजीब हरकतें कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि ऊपर से कूदने की तैयारी कर रहे थे। सोसाइटी निवासियों के रोकने पर युवकों ने उनसे अभद्रता की। घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सभी चार युवक इस हाउसिंग सोसाइटी में किराए पर रहते हैं। यह मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
रविवार देर रात इन चार युवकों ने शराब के नशे की हालत में काफी बवंडर किया। उत्पात मचाने के बाद बालकनी के पास बनी स्लैब पर जाकर बैठ गए। ये सभी युवक बैचलर हैं और इको विलेज-3 हाउसिंग सोसाइटी के टावर के 7वीं मंजिल के फ्लैट में किराए पर रहते है। कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए यह सोचकर सोसाइटी निवासियों ने उनको रोकने की कोशिश की। तो चारों रुकने की बजाय उल्टे उनसे बदतमीजी करने लगे, उन पर गालियों की बौछार करनी शुरू दी।

सोसाइटी निवासी मृत्युंजय कुमार झा ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि चार युवक बीती देर रात करीब सवा 1 बजे के आसपास कभी बालकनी में बैठ रहे थे, कभी कूद रहे थे। इनमें से किसी एक का जन्मदिन था, जिसकी ये पार्टी मना रहे थे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर सुबह स्थानीय पुलिस पहुंची और इन्हें अपने साथ ले गई।

वहीं, बिसरख कोतवाली अनिल राजपूत ने बताया कि उक्त प्रकरण में थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी (शांति भंग) की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। ये सुपरटेक इको विलेज-3 हाउसिंग सोसाइटी के टावर डी-7 में रहते हैं। इनके नाम योगेश पुत्र श्याम सुंदर शर्मा, मनोज पुत्र राकेश शर्मा, आकाश पुत्र राजीव और आकाश पुत्र प्रताप सिंह है।