Nobel Prize 2023 In Medicine: कौन हैं मेडिसिन का नोबेल जीतने वाले Katalin Karikó और Drew Weissman?

Scientists Behind mRNA Covid-19 Vaccines Receive 2023 Nobel Prize For Medicine

इस साल के नोबेल पुरस्कारों (Nobel Prize 2023) की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को फिजियोलॉजी या चिकित्सा के क्षेत्र में कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इन्हें कोरोना के खिलाफ प्रभावशाली टीके बनाने के लिए सम्मान से नवाजा गया है.

Nobel Prize 2023 की शुरुआत हो चुकी है

नोबेल समिति के सचिव थॉमस पर्लमैन ने विजेता की घोषणा की. वहीं नोबेल पुरस्कार समिति ने इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा, “आधुनिक समय में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक के दौरान दोनों पुरस्कार विजेताओं ने वैक्सीन डेवलप करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”

Nobel Prize 2023 in Medicine किसे मिला?

Caitlin Carico and Drew WeissmanNDTV

कैटालिन कारिको, और ड्रू वीसमैन को न्युक्लियोसाइड बेस संशोधनों से संबधित खोजों की मदद से कोविड-19 के खिलाफ mRNA टीकों के विकास में मदद मिली. एमआरएनए तकनीक का उपयोग करने वाले पहले टीके फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्न को कोविड-19 के खिलाफ बनाए गए थे.

Catalin Carico-Drew Weissman कौन हैं?

दोनों की मुलाकात 1990 के दशक की शुरुआत में हुई थी. उस समय वे अमेरिका में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एक साथ काम कर रहे थे. पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में लंबे समय से सहयोगी रहे हंगरी के कारिको और संयुक्त राज्य अमेरिका के वीसमैन ने अपने रिसर्च के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 2021 में प्रतिष्ठित लास्कर पुरस्कार भी शामिल है.