दिवाली के मिठाई मिलावटी थी या नहीं इसकी अभी तक नहीं आई रिपोर्ट

No report yet on whether Diwali sweets were adulterated or not

सोलन शहर में दिवाली के समय पर नगर निगम खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों के सैंपल लिए गए थे।  यह सैम्पल इस लिए गए थे ताकि कोई भी मिलावट खोर सोलन शहर वासियों के स्वास्थ्य से न खेल पाए और अगर वह किसी तरह की मिलावट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाइ जाए।  लेकिन हद तो यह है कि सैम्पल लिए हुए कई हफ्ते बीत गए लेकिन अभी तक लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है।  अभी यह रिपोर्ट कब आएगी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।  जिन लोगों ने यह मिठाई खाई  वह ठीक थी या नहीं वह अभी तक पता नहीं चल पा रहा है।  ऐसी कार्रवाई को देख कर ऐसा लगता है कि केवल औपचारिकताएं पूर्ण हो रही है।
वहीँ जब इस बारे में खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अतुल कैस्था ने बताया कि दिवाली के समय पर 10 सैम्पल लिए गए थे जिसमें कलाकंद , बर्फी ,खोया कलाकंद ,गुजिया ,मिल्क केक आदि के सैम्पल लिए गए थे। लिए गए सैम्पलों को टैस्ट के लिए लिए लेबोरेटरी भेजा गया था।  लेकिन अभी वहां से रिपोर्ट नहीं आई है।  अगर वह सैम्पल फेल पाए जाते है तो व्यवसायियों पर रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  जिसमें सज़ा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *