Ankita Lokhande नहीं, यह फाइनलिस्ट है हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट, Bigg Boss 17 में एक दिन के लिए वसूल रहा मोटी रकम
Bigg Boss 17 Contestant Fees विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की फाइनल की रेस में मनारा चोपड़ा अंकिता लोखंडे मुनव्वर फारूकी अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी शामिल हो गये हैं। इन खिलाड़ियों में से कोई एक विनर बनेगा। हालांकि इनमें एक कंटेस्टेंट है जो फिनाले से पहले ही मालामाल हो गया है। जानिए वह कौन है और कितनी फीस ले रहा है।
Bigg Boss 17 Mannara Chopra Fees: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ की पहली कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) थीं, जिन्होंने शो में एंट्री की थी। उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी के साथ मनारा ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। वह शो की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी हैं।
‘बिग बॉस 17‘ में कुल 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी थी, जिसमें चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी शामिल हैं। इनमें से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) और मनारा चोपड़ा फिनाले की रेस में आगे बढ़े हैं।
बिग बॉस 17 से मनारा चोपड़ा की तगड़ी फॉलोइंग
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आईं मनारा चोपड़ा ने जब ‘बिग बॉस सीजन 17‘ में एंट्री की थी तो लोग उन्हें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन के रूप में जानी जाती थीं, लेकिन तीन महीने के अंदर मनाना ने अपनी खुद की पर्सनैलिटी बनाई और आज उनकी एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग बन गई है।
बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा की फीस
बात करें मनारा चोपड़ा की फीस की तो वह अंकिता, मुनव्वर और बाकी कंटेस्टेंट्स से ज्यादा पैसे वसूल रही हैं। पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि अंकिता लोखंडे शो में सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर रही हैं। कहा जा रहा था कि वह एक हफ्ते के 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रही हैं। हालांकि, सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, अंकिता नहीं, मनारा हाएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। मनारा हर हफ्ते 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
‘बिग बॉस 17‘ के ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। शो के आखिर तक मनारा 2.2 करोड़ रुपये कमा लेंगी। शो की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी, ये तो उसी दिन पता चलेगा।