सोलन शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने दुकानदारों द्वारा मूल्य सूची सही ढंग से प्रदर्शित न करने की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। विभाग की ओर से किए गए औचक निरीक्षण अभियान में नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों के चालान काटे गए हैं। इसके साथ ही एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर भी अलग से चालान किया गया।
जिला नियंत्रक श्रवण कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई दुकानों पर रेट लिस्ट या तो सही तरीके से लगाई नहीं जाती या फिर उसे पढ़ना मुश्किल होता है। इसी के चलते विभाग ने पहले दुकानदारों के साथ बैठक कर एक तय फॉर्मेट में मूल्य सूची लगाने के निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में इस फॉर्मेट का पालन नहीं किया गया। ऐसे में नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की गई। जिला नियंत्रक ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे मूल्य सूची दुकान में स्पष्ट और आसानी से दिखने वाली जगह पर लगाएं तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लाभांश के अनुसार ही आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करें, ताकि उपभोक्ताओं को सही जानकारी और उचित दरों पर सामान मिल सके।