हिमाचल प्रदेश में आई भयावह आपदा से nh5 पिछले 8 दिनों से प्रभावित था जिसके चलते चंडीगढ़ से शिमला की और चक्की मोड़ के पास स्लाइड होने की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित थी परंतु आज एनएचआई ने 8 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए रोड को बहाल कर दिया है डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 11:40 पर कालका शिमला नेशनल हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है और शाम 3:00 या 4:00 बजे तक बस सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है यह मार्ग पिछले 8 दिनों से बंद था अभी इसे छोटे वाहनों और पिकअप के लिए खोल दिया गया है वैकल्पिक मार्ग भी अभी सुचारू रूप से चले रहेंगे अगर मौसम साफ रहा तो शाम के समय तक बसों के लिए भी इस मार्ग को खोल दिया जाएगा और पुलिस प्रशासन एनएचएआई की जेसीबी रात्रि के समय भी यही रहेगी अगर रात्रि के समय दोबारा स्लाइड होता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा।
तो वहीं स्थानीय लोगों मे भी आज काफी खुशी देखने को मिली है ग्राम पंचायत जावली की प्रधान का कहना है कि आज 8 दिन बाद चक्की मोड रोड बहाल हुआ है।
तो वही एचटीसी परमाणु से आए रामदयाल का कहना है कि जैसे ही उन्हें रोड खुलने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपना छोटा वाहन वहां से क्रॉस करवाया जिसका सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ उनका कहना है कि एनएचएआई के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अपने सभी वहां यहां से क्रॉस करवा सकते है। उनका कहना है कि अब शिमला जाने वाले यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।