नवनियुक्त अध्यापक सीखेंगे शिक्षण की बारीकियां

Newly appointed teachers will learn the nuances of teaching

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में नवनियुक्त जे.बी.टी. शिक्षकों के लिए 15 दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा उप -निदेशक प्रारंभिक श्री विजय गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया l इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक प्रक्रिया, कक्षा प्रबंधन, शैक्षिक मनोविज्ञान, शैक्षिक मूल्यांकन और संस्थागत जिम्मेदारियां के प्रति अध्यापकों को तैयार करना है lयह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 247 अध्यापक भाग ले रहे हैं l इस प्रशिक्षण में चार ट्रेनिंग केंद्र बनाए गए हैं जिसमें प्रवक्ता श्री राकेश, श्रीमती कमलेश महाजन,श्री करमचंद,श्री देवराज शर्मा को प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया हैl इन चारों केदो पर 13 के.आर. पी.श्री बलविंदर, मुंशी राम, खूब राम, जितेंद्र कुमार, नरेश कुमार, मोहन सकलानी, नरपत, मनजीत, देवेंद्र, कुलदीप,नागेश कुमार, टेकचंद, तथा हरीश सैनी नवनियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे तथा जिला समन्वयक निपुण भारत श्रीमती अंजलि शर्मा भी अपना सहयोग देंगेl यह जानकारी जिला शिक्षक प्रशिक्षण समन्वयक श्री धर्मवीर राणा जी ने दी lइस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन सभी अध्यापकों का प्री -टेस्ट लिया जाएगा और अंतिम दिन 3 घंटे का पोस्ट- टेस्ट लिया जाएगा lडाइट प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री नरेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय और सभी नवनियुक्त अध्यापकों का स्वागत किया और उनको बधाई दी lउन्होंने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको नौकरी से पहले 15 दोनों का इंडक्शन प्रशिक्षण दिया जा रहा है lआप यहां से जो भी सीख करके जाएं अपने ज्ञान को बच्चों के साथ साझा करें और शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाएं l जिला शिक्षा उप -निदेशक प्रारंभिक श्री विजय गुप्ता जी ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है कि नव-नियुक्त अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जा रही है lइन 15 दिनों में आपको विद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों एवं गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा lआप बुनियादी शिक्षक हैं, विद्यार्थियों को सही आकार देकर उनकी बुनियाद को पक्का करना है और उनका सर्वांगीण विकास करना है उनके व्यक्तित्व को सही ढंग से तराश कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है