New Web Series Deja Vu: नई वेब सीरीज ‘देजा वू’ में नजर आएंगे दर्शील सफारी, कॉमेडी और रोमांच का होगा तड़का

‘तारे जमीन पर’ से स्टार बनने वाले दर्शील सफारी इस वक्त अपनी नई वेब सीरीज ‘देजा वू’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही इसे सिरोही, राजस्थान में शूट किया गया। दर्शील सफारी की यह वेब सीरीज एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर होगी। इस वेब सीरीज को लेकर टीम क्या बोली, पढ़िए:

 
darsheel safary deja vu
शरद टांक, सिरोही
‘तारे जमीन पर’ में नजर आए चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी अब जल्द ही नई वेब सीरीज ‘देजा वू’ में नजर आएंगे, जिसकी हाल ही शूटिंग हुई। दर्शील सफारी 2022 में वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ में नजर आए थे, और अब वह नए ओटीटी प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। इस वेब सीरीज को राहुल गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि राइटर अमित ओमकार हैं।

ओटीटी के आने के बाद से सिनेमा के नियम थोड़े बदल गए हैं। ‘कंटेंट इज किंग’ यानी कहानी ही असली हीरो होती है। यह बात इस दौर में जितनी सही साबित होती नजर आती है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। अमित ओमकार की नई वेब सीरीज Deja Vu के लिए यही बात कही जा सकती है। इस वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान के सिरोही इलाके में पूरी की गई।

darsheel safary

लीड रोल में दर्शील सफारी

Deja Vu में Darsheel Safary लीड रोल में हैं। इसमें ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक भी नजर आएंगी। ‘हैदर’ फिल्म में नजर आए अंशुमन मल्होत्रा और ‘कॉलेज रोमांस’ वाले हीरो केशव साधना भी अहम रोल में हैं।

darsheel safary pic

यह बोले Deja Vu के राइटरबातचीत के दौरान अमित ओमकार ने बताया कि ‘देजा वू’ सीरीज को लिखते वक्त उनका इरादा था कि इसकी कहानी में हर 5-10 मिनट में सस्पेंस देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर वेब सीरीज की डिमांड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि Deja Vu के हिट होने के चांस अच्छे खासे हैं।

वहीं इस वेब सीरीज के प्रोडूसर नील पुरोहित ने बताया कि ‘देजा वू’ की कहानी उन्हें इतनी पसंद आई थी कि उसके बाद उन्होंने किसी और ऑप्शन के बारे में सोचा ही नहीं। वह इस कहानी को अपने शहर सिरोही में ही शूट करना चाहते थे।