सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल जहाँ अक्सर जाम लगने की वजह से रोगी समय पर नहीं पहुंच पाता। यहाँ तक कि रोगी को जब निजी वाहन से अस्पताल लाया जाता है तो कार को खड़ा करने के लिए स्थान ही नहीं मिलता क्योंकि यहाँ पार्किंग स्थल आज तक नहीं है। जिस कारण यहाँ आने वाले रोगियों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इस लिए अब भीड़ भाड़ से दूर सोलन के बायपास पर नया अस्पताल बनाया जा रहा है। लेकिन कई वर्ष हो चुके है यह आज तक नहीं बन पाया है। जिसका सबसे बड़ा कारण धन की कमी है। धन की कमी होने की वजह से इसका कार्य कई बार रुक चुका है।
अधिक जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीयनर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि धन की कमी के कारण ठेकेदार ने अस्पताल निर्माण का कार्य बंद कर दिया था। लेकिन अब फिर से सरकार ने धन उपलब्ध करवा दिया है और ठेकेदार ने काम आरम्भ कर दिया है। जल्द ही यह भवन बन कर तैयार हो जाएगा। सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में पांच ब्लॉक बनाए जाने है। सभी आधुनिक सुविधाओं से यह अस्पताल लैस होगा। वहीँ इस अस्पताल के क्षेत्र में हैली पैड भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ गाड़ियों पार्क करने के लिए पार्किंग का निर्माण भी किया जा रहा है।
बाइट असिस्टेंट इंजीयनर सुरेंद्र शर्मा