नई आत्याधुनिक आईटी केंद्र व बोर्ड महिला कर्मियों को क्रैच का आगाज़

New state-of-the-art IT center and crèche for board women employees opened

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में आज से आईटी और क्रैच दोनों ही सुविधाओं का लाभ यहां आने वाली जनता समेत कर्मचारी और अधिकारी उठा पाएंगे, इस बड़ी सुविधा का आगाज आज कांगड़ा जिला के डीसी और बोर्ड चेयरमैन हेमराज बैरवा ने किया है… उदघाटन समारोह के बाद डीसी बैरवा ने कहा कि इस सुविधा से छात्रों-अभिभावकों को आईटी केंद्र और बोर्ड महिला कर्मियों को क्रैच दोनों ही सुविधाएं यहां से मिल पाएंगी… वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड में आत्याधुनिक आईटी केंद्र बनाया गया है, जिसमें हाईटैक प्रणाली को विकसित किया गया है, इसमें नए कंप्युटर-सॉफ्टवेयर व तकनीकी रूप से पूरी तरह से स्ट्रांग बनाया गया है। जिससे कि स्कूल शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट सहित परीक्षाओं को भरने के दौरान बोर्ड की वेबसाईट के क्रैश व हैंग होने की स्थिति से बचा जा सकें।

हेमराज बैरवा ने कहा कि शिक्षा बोर्ड में तैनात महिला कर्मियों के बच्चों के लिए क्रैच भी तैयार कर लिया गया है, जिसमें प्रदान की जाने वाली सभी आधुनिक सुविधाओं को प्रदान किया गया है, जिससे बच्चे का बेतरीन तरीके से पालन-पोषण हो सकें, और कर्मियों के कार्यों पर भी विपरित प्रभाव न पड़े… बच्चों की देखभाल व सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *