सोलन में प्रदूषण विभाग इतनी तेज़ी से काम करने लगा है कि अब वह कार्य शुरू होने से पहले ही नोटिस जारी कर रहा है! ताजा मामला नगर निगम से जुड़ा है, जहां एबीसी सेंटर के निर्माणाधीन होने के बावजूद विभाग ने नगर निगम को नोटिस भेज दिया और जवाब तलब किया कि बिना अनुमति सेंटर क्यों शुरू किया गया। गौरतलब है कि परवाणु शिमला पर कई व्यावसायिक संस्थान ऐसे है जो सरेआम प्रदूर्षण फैला रहे है। यहाँ तक कि फोरलेन निर्माण कार्य में धुल मिटटी के गुबार उठ रहे है। उन पर सख्त कार्रवाई करने चाहिए थी लेकिन जो सरकारी केंद्र बना ही नहीं उसे नोटिस जारी कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि यह सेंटर अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तब जाकर प्रदूषण विभाग की एनओसी ली जाएगी। लेकिन प्रदूषण विभाग की फुर्ती का आलम यह है कि उन्होंने पहले ही जवाब मांग लिया कि बायो वेस्ट का निष्पादन कैसे होगा। उन्होंने कहा कि अब विभाग उन्हें जवाब देने जा रहा है और स्पष्ट करने जा रहा है कि अभी निर्माण कार्य चल रहा है और जब वह पूरा हो जाएगा तब विभाग से आवश्यक अनुमति ले ली जाएगी। बाइट नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा