“मनीष नायक का नया साईं भजन अब नायक म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इसका संगीत दिया है ऋषभ वर्मा ने, लिरिक्स लिखे हैं लक्की चंदला ने, और डायरेक्शन किया है कमलेश देवा ने। भजन की सबसे खास बात ये है कि इसमें साईं बाबा का नाम भी है और उनकी पावन जगह की झलक भी। सोलन के साईं मंदिर में शूट हुआ ये भजन हर भक्त के मन को छू जाता है।”
“अगर आप भी साईं बाबा की भक्ति में डूबना चाहते हो,
तो नायक म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जाए और सुने ये भजन पूरा ।
