किसी भी क्षेत्र में जब बदलाव आता है तो ये पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात होती है. हरियाणा के सिरसा जिला के नाथूसरी चोपटा खंड के गांव कुतियाना के लिए भी ऐसा ही गर्व करने वाला मौका आया है. इस गांव की बेटी प्रीति बांगड़वा ने NEET UG परीक्षा क्लियर कर ली है और अब ये बेटी गांव की पहली डॉक्टर बनेगी. पूरा गांव इसे अपने गर्व की बात मान कर बेहद खुश है.
गांव की पहली डॉक्टर बनेगी प्रीति
नीट परीक्षा पास कर अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन करने वाली प्रीति के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है. गांव की इस बेटी की बड़ी सफलता पर गांव के सरपंच किरण विनोद बांगड़वा सहित आईदान, देवीलाल, कुलदीप स्वामी, रामकिशन, अमीचंद, वेदपाल, धोलू आदि ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर उसे सफलता पर बधाई दी है.
पिता को है बेटी पर गर्व
बेटी की सफलता से खुश प्रीति के पिता राधेश्याम बांगड़वा ने कहा कि उन्हें प्रीति पर बहुत गर्व है. प्रीति ने पूरी मेहनत और लगन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी की और 720 अंकों में से 641 अंक प्राप्त किये हैं. प्रीति को ऑल इंडिया 9409 रैंक प्राप्त हुआ है.
बचपन से रही पढ़ने में होशियार
प्रीति के पिता ने ने बताया कि वह शुरू से पढ़ने में होशियार रही है और उसका हमेशा से पढ़ाई में खूब मन लगता रहा है. प्रीति ने दसवीं 97.6 प्रतिशत व 12वीं 88 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी. प्रीति नीट परीक्षा पास करने वाली गांव की पहली बेटी होने से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर सरपंच किरण विनोद बांगड़वा ने कहा की बेटी प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके गांव का नाम रौशन किया है. और प्रीती ने दिन रात एक करके यह सफलता प्राप्त की है
हरियाणा के टॉपर लक्ष्य गर्ग ने 720 में से 710 अंक प्राप्त किये हैं. वह कैथल के रहने वाले हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 रही. पानीपत की वंदा भाटिया की ऑल इंडिया रैंक 54 है लेकिन उनकी स्कूलिंग दिल्ली से होने के कारण लक्ष्य को हरियाणा टॉपर घोषित किया गया है.