जो स्टूडेंट 12वीं में बायोलॉजी को अतिरिक्त विषय के तौर पर पढ़ते हैं, और देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में बैठना चाहते हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. NMC द्वारा जारी किए गए नए नियम के मुताबिक वो अब इस परीक्षा में बैठ सकेंगे.
NEET UG Eligibility Criteria में किया गया बड़ा बदलाव
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने NEET-UG के लिए हाल ही में पात्रता मानदंड में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके मुताबिक जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं के बाद अतिरिक्त विषय के रूप में इंग्लिश के साथ-साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी की पढ़ाई की है, वे नीट-यूजी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. NMC ने यह भी कहा कि यह फैसला उन स्टूडेंट्स पर भी लागू होगा जिनके आवेदन पहले खारिज कर दिए गए थे.
Biology Allowed As Additional Subject After 12th
इससे पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश और चयन को लेकर एक नियम बनाए था, जिसके अनुसार स्टूडेट्स को 11th और 12th में इंग्लिश के साथ-साथ प्रैक्टिकल के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में दो साल का अध्ययन नियमित स्कूलों से पूरा करना जरूरी था. स्नातक मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन, 2023 के तैयार होने के बाद अब इसे निरस्त कर दिया गया है.