यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एनसीसी कैम्प का समापन हुआ

NCC camp concludes at Yashwant Singh Parmar Forestry University, Nauni

यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एनसीसी कैम्प का समापन हुआ। समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मुख्यातिथि  रहे । उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।   वहीँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर वशिष्ठ अतिथि शामिल हुए।  कर्नल संजय शांडिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  इस मौकेपर एनसीसी बटालियन की कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसका उपस्थित जनसमूह ने जम कर लुत्फ़ उठाया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल  ने कहा कि एनसीसी देश के लिए महत्वपूर्ण है।  एनसीसी विषय को स्कूलों में अनिवार्य कर देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह विधानसभा में भी आवाज़ उठाएंगे।  उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  लेकिन अगर सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ने एनसीसी विषय को समझा होता तो त्रासदी में वह बेहतर कार्य कर सकते थे।  वहीं उन्होंने कहा कि एनसीसी में सीपीआर की जानकारी भी दी गई। जो सभी के लिए बेहद ज़रूरी है। अगर उनके ओएसडी को भी सीपीआर समय पर मिल जाती तो शायद उनकी जान भी बचाई जा सकती थी।