विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में सोमवार को नवमी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं नवरात्रों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाए।
कहते हैं कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक श्रद्धालु अपने बच्चों के मुंडन-संस्कार माताजी के दरबार में करते हैं। यानीकी पहली बार सिर के बाल माता के दरबार में कटवाते हैं और श्री काली माता के चरणों में अर्पित करते हैं। ताकि माता की कृपा से बच्चे की लंबी उम्र हो और उसे सद्बुद्धि मिले। हालांकि नवमी के दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार मंदिर में उमड़ रही है। उधर, मंदिर न्यास, प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
मेला अधिकारी धर्मपाल और मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत एवं मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर लगातार मेले की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखे है। समय-समय पर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते हैं। ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।