सोलन: अर्की अग्निकांड की पीड़ा अभी पूरी तरह कम भी नहीं हुई थी कि सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र से एक और हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। चौपाल–कुपवी उपमंडल से सटी सिरमौर जिले की सीमा पर स्थित तलागणा (धंडोरी) गांव में बीती रात मोहर सिंह ठाकुर के घर में लगी भीषण आग में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस अग्निकांड में तहसील चौपाल के गांव बिज्जर निवासी लोकेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू की पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों—दो बेटियां और एक छोटे बेटे—की जलकर मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में झुलसे एक व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवार ने घायल की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मरीज करीब 15 से 16 प्रतिशत तक झुलसा है और उसे सुपरफिशियल बर्न्स आए हैं। फिलहाल घायल की हालत स्थिर बनी हुई है और उसे प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। डॉ. पंवार ने बताया कि चूंकि आग से मरीज के चेहरे के आसपास का हिस्सा झुलसा है, इसलिए किसी भी प्रकार की अंदरूनी जलन या क्षति की आशंका को देखते हुए उसे ईएनटी विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है। विस्तृत जांच के बाद मरीज को पूरी तरह भर्ती कर आगे का उपचार शुरू किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने सिरमौर और पड़ोसी चौपाल क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।