सराहां के समीप क्वागधार की पहाड़ियों पर स्थित भुरेश्चवर महादेव का मंदिर इलाके के लोगो की श्रद्धा का केंद्र है और यहां दूर दूर से भक्त आते हैं । धीरे-धीरे यह स्थान धार्मिक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित हो रहा है । इस धार्मिक पर्यटन स्थल के आसपास के क्षेत्र को और सुंदर व आर्कषक बनाने के लिए वन विभाग द्वारा इको टुरिज्म के यहां बनाई जा रही वन वाटिका व नेचर पार्क भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र बन रही है। इस वन वाटिका में एक्वाप्रेशर पाथ यानि पैदल रास्ते के साथ साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए गये है जिसमें ओषधिय पौधे भी शामिल हैं जो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देते है।वही इस वाटिका में एक सेल्फी पॉइंट भी बना है । पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां एक कैंटीन का भी निर्माण यहां इस वन वाटिका में किया जा रहा है यहां इस वन वाटिका में वाटर फाल भी बनाया जा रहा है । ताकि भुरेश्वर महादेव के दर्जन करने के लिए आने वाले भक्तों को यहां दर्शन के बाद कुछ देखने को मिले । इस वन वाटिका व नेचर पार्क के निर्माण में वन रक्षक नीलम शर्मा का सबसे ज्यादा योगदान है नीलम शर्मा के अनुसार इको टूरिज्म के तहत यहां लगभग 32 लाख रुपये की लागत से इस वन वाटिका एवं नेचर पार्क का निर्माण किया गया है । जो जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा । इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जहां एक और यहां की प्राकृतिक वनस्पति व औषधीय पौधों की जानकारी मिलेगी वहीं श्रद्धालु यहां एक्वा प्रेशर पैदल रास्ते का भी मजा ले सकेंगे