यह दिन विज्ञान और उसके अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के विद्यार्थियों ने इस अवसर विज्ञान से संबंधित अनेक मॉडल और पोस्टर प्रदर्शित किए तथा उनके बारे में जानकारी देकर अन्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाई । ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद और उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के महत्त्व को समझाया तथा जानकारी दी कि किस प्रकार वैज्ञानिक सोच और उनके प्रयोग से मानव जीवन को और बेहतर और खुशहाल बनाया जा सकता है।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में 28 फरवरी 2024 बुधवार को विद्यालय सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सुव्यवस्थित ढंग मनाया गया ।
