स्कूली पढ़ाई के दौरान हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी सृष्टि शर्मा ने राजनीतिक शास्त्र की स्नातकोत्तर परीक्षा में समूचे प्रदेश में टॉप किया है। इस बात की खबर खुद सृष्टि को उस समय मिली, जब विश्वविद्यालय (HPU) से इस बारे पत्र प्राप्त हुआ। 2021-22 के बैच में पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज की छात्रा सृष्टि शर्मा ने स्नातक की पढ़ाई देहरादून से पूरी की।
नघेता के जगतराम शर्मा व सुनीता शर्मा के घर जन्मीं सृष्टि ने एमए की पढ़ाई के लिए पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में दाखिला लिया। सृष्टि 1600 में 1224 अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है। किसान माता-पिता के घर जन्मीं सृष्टि ने कहा कि इस बारे विश्वविद्यालय के पत्र से जानकारी मिली। पत्र में विश्वविद्यालय द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो मांगी गई, ताकि इसे वार्षिक रिपोर्ट में सम्मिलित किया जा सके।
चारों समेस्टर के अंकों के आधार पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सृष्टि शर्मा को राजनीतिक शास्त्र विषय में प्रदेश टॉपर घोषित किया है। सृष्टि ने कहा कि वो इसी विषय में आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं। सब कुछ ठीकठाक रहा तो पीएचडी (Ph.D) की पढ़ाई करना चाहेगी। सृष्टि का कहना था कि वो कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है।
इसी बीच सृष्टि के चाचा सोहन शर्मा ने कहा कि परिवार की बेटी बचपन से ही गौरवान्वित करती रही है। स्कूल की पढ़ाई के दौरान हॉकी की शानदार खिलाड़ी रही। राष्ट्रीय स्तर पर भी सृष्टि को खेलने का मौका मिला।
उधर, बेटी की सफलता में तो समूचे इलाके में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में भी सृष्टि की सफलता पर खुशी है। कॉलेज स्टाफ ने भी सृष्टि को शानदार कामयाबी पर बधाई दी है।