परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए सोलन वासियों का धन्यवाद

एकता कपटा सोलन: नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने सोलन शहर के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवाने में सहयोग दिया। पहले, नागरिक इस प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे थे, लेकिन अब 16,829 परिवारों ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है, जिससे कुल 51,829 की जनसंख्या रजिस्टर में शामिल हो गई है।कमिश्नर एकता कप्टा ने कहा कि परिवार रजिस्टर का सही डेटा नगर निगम के विकास कार्यों में सहायक होगा। पहले, नगर निगम के कर्मचारी जब विभिन्न वार्डों में जानकारी एकत्र करने जाते थे, तो कई नागरिक जानकारी देने से हिचकिचा रहे थे। इससे सही आंकड़े निगम तक नहीं पहुंच पा रहे थे और योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित हो रहा था।अब शहरवासियों के सहयोग से यह प्रक्रिया सफल हो रही है। उन्होंने नागरिकों से आगे भी इसी तरह का सहयोग जारी रखने की अपील की ताकि भविष्य में सोलन शहर के विकास कार्यों को सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।बाइट कमिश्नर एकता कप्टा