27 तारीक को दिनदिहाड़े सरस्वती विहार कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
नालागढ़ क्षेत्र में यह युवक अलग अलग जगह कई चोरियों में था संलिप्त
आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे ने निभाया अहम रोल
एंकर : नालागढ़ पुलिस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की रोकथाम के हर संभव पर्यास कर रही है थाना प्रभारी श्यामलाल ने अलग अलग टीमें गठित की हुई है जो टीमे दिन के अलावा क्षेत्र में रात्रि गश्त भी लगा रही है नालागढ़ पुलिस नशा, अवैध माइनिंग , वा चोरियों की घटना को रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है हाल ही में सरस्वती विहार कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में नालागढ़ पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को जेल की सलाख़ों के पीछे डाल दिया। नालागढ़ थाने में 28 तारीक को मामला दर्ज हुआ था जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की वह सरस्वती विहार कॉलोनी के निवासी है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिन के समेय जब उनके घर पर कोई नहीं था तब उनकी घर में पड़ी नक़दी व गहनों पर हाथ साफ़ कर लिया गया. नक़दी व गहनों को मिलाकर उनकी क़ीमत तक़रीबन 3 लाख के क़रीब थी पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए सबसे पहले मौक़े का जायज़ा लिया और सीसीटीवी खंगाला और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को उसके घर से गिरफ़्तार कर लिया. आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र रमाकान्त निवासी बारियाँ के रूप के हुई आरोपी को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी नालागढ़ में कई चोरियाँ कर चुका है गिरफ़्तार होने से नालागढ़ क्षेत्र में चोरियों को कुछ हद तक लगाम लगेगी
बद्दी एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की चोरी के मामले में नालागढ़ पुलिस के एएसआई इन्द्र सिंह व उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और आरोपी से चोरी किए गये समान की रिकवरी की जा रही है।