जोगिन्द्रा बैंक की नालागढ़ शाखा को शिमला में मिला सम्मान सोलन में ख़ुशी का माहौल 

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश द्वारा आज शिमला में बैठक का आयोजन हुआ।  जिसमें  प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह  सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।  स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2024-25 के दौरान जोगिन्द्रा बैंक की नालागढ़ ब्रांच को घर घर किसान क्रेडिट वितरण के लिए बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसको लेकर जोगिंद्रा बैंक के हेडऑफिस में ख़ुशी का माहौल देखा गया। जोगिन्द्रा बैंक सोलन के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा और एमडी पंकज सूद ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी।

अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा  ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा उनके जोगिन्द्रा बैंक की शाखा नालागढ़ के बैंक मैनेजर  जसविंदर  को घर घर जा कर किसान क्रेडिट वितरण के लिए बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया  है।  जो बैंक के लिए गर्व की बात है।  उन्होंने कहा कि उनका बैंक लगातार सोलन के किसानों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है यही वजह है कि नाबार्ड भी उनकी कार्य पद्ति से खुश दिखाई दे रहा है।